Upcoming Workshop close
mahashakti

Upcoming Workshop

No Upcoming Workshop Found!.

Switch Mantra series- 16 : To bring mobility in life , to maintain versatility in life,

Switch Mantra series- 16


Whenever you feel stuck or bound in life, whenever there seems no progress  in life or you are not getting job or you want to start a new business, there seems no growth in workplace, then chanting of switch Mantra -16 works miraculously.


The switch Mantra 16 is:

Om Chaplaaye Namah


In this SwitchMantra, ‘chapal’ means agile,mobile, active,versatile and ‘Chaplaa’ means Lakshmi ( the goddess of wealth).


 Thus, to bring mobility in life , to maintain versatility in life, for the continuous flow of money in life,to find a new job or business,  the regular chanting of switch Mantra-16 “Om Chaplaaye Namah” brings progress, new job and business opportunity in life.


स्विच मन्त्र सीरीज़ -16


जीवन में जब कुछ रुका हुआ, बंधा हुआ प्रतीत हो रहा हो, नौकरी न मिल रही हो, व्यापार न शुरु कर पा रहे हों, जीवन में उन्नति या विकास थम गया हो, तो स्विच मन्त्र सीरीज़ का सोलहवां मंत्र चमत्कार का काम करता है ।


स्विचमन्त्र -16 इस प्रकार है :

ॐ चपलाय नम:


इस स्विचमंत्र में “चपल” का अर्थ है – गतिमान, चलायमान,चंचल और चपला का अर्थ है – लक्ष्मी । तो, जीवन में गतिशीलता बनाये रखने के लिये, धन-लक्ष्मी के आवागमन को बनाये रखने के लिये, जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिये  यह स्विचमंत्र बहुत उपयोगी है । 


जब भी आप जीवन में गतिशीलता चाह रहे हों अर्थात् नौकरी न मिल रही हो, व्यापार-व्यवसाय रुक गया हो, नया व्यापार शुरु करना हो, धन का आवागमन न हो रहा हो, तो  स्विचमंत्र-16 का नियमित और अधिक से अधिक जाप करने से जीवन में गतिशीलता और प्रगति आती है ।